दोस्तों, भारत में युवाओं में रोजगार की समस्या बहुत ज्यादा है और भारत के सबसे ज्यादा बेरोजगार राज्यों में बिहार का नाम भी शामिल है| अगर रिपोर्ट्स की मानी जाए तो बिहार या अन्य किसी भी राज्य में अधिकांश बेरोजगार केवल इसी कारण होते हैं क्यूंकि उनके पास स्किल्स नहीं होती और उनकी स्किल्स डेवलप करने के लिए ही बिहार में “बिहार कुशल युवा प्रोग्राम” को शुरू किया गया है|


बिहार कुशल योजना प्रोग्राम क्या है?

युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने के मकसद से बिहार सरकार ने कुशल युवा प्रोग्राम (केवाईपी या KYP) शुरू किया है. यह बिहार सरकार के स्किल डेवलपमेंट मिशन का हिस्सा है.




इस प्रोग्राम के तहत कराये जाने वाले कुछ सर्टिफिकेट कोर्स के नाम बताएं
BS-CIT (Bihar State Certificate in Information Technology),
BS-CLS (Bihar State Certificate in Language Skills),
BS-CSS (Bihar State Certificate in Soft Skills)



कुशल युवा प्रोग्राम की हेल्पलाइन क्या है ?
किसी भी प्रश्न के लिए आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 18001236525 डायल करें



बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना का हिस्सा बनने के लिए वांछित डॉक्युमेंट (Required Documents) :-

• आधार कार्ड|
• 10वीं या 12वीं, जिस भी कक्षा से आप अप्लाई कर रहे हैं उसका ओरिजनल सर्टिफिकेट|
• निवास प्रमाण पत्र के तौर पर बिजली के बिल अथवा राशन कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है|
• इस योजना का हिस्सा बनने के लिए बैंक में आपका खाता होना बहुत जरूरी है, ना हो तो खुलवा लें और बैंक खाते की जानकारी भी दें|


बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना का हिस्सा बनने के लिए वांछित डॉक्युमेंट (Required Documents) :-


• आधार कार्ड|
• 10वीं या 12वीं, जिस भी कक्षा से आप अप्लाई कर रहे हैं उसका ओरिजनल सर्टिफिकेट|
• निवास प्रमाण पत्र के तौर पर बिजली के बिल अथवा राशन कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है|
• इस योजना का हिस्सा बनने के लिए बैंक में आपका खाता होना बहुत जरूरी है, ना हो तो खुलवा लें और बैंक खाते की जानकारी भी


बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना की फीस क्या है?


बिहार कुशल युवा प्रोग्राम एक बहुत बड़ी योजना है जिसके तहत बिहार के बहुत से युवा आवेदन करने वाले हैं| हालांकि उन सभी के आवेदन जरूरी हैं और ताकि कोई यूहीं आवेदन ना करे इस लिए बिहार सरकार ने इस योजना के लिए रिफान्डेबल फीस रखी है 1,000 रुपये| योजना का हिस्सा बनने वाले युवा को यह फीस, कोर्स पूरा करने के बाद लौटा दी जाएगी| ऐसा करने के लिए बिहार सरकार ने योजना के अंतर्गत आवेदन कर्ताओं का अकाउंट नंबर भी मांगा है|



बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के लिए उम्र सीमा :-


• सामान्य वर्ग के लिए उम्र सीमा 15 से 25 साल रखी गई है|
• एससी एसटी वर्ग के लिए उम्र सीमा 15 से 30 साल रखी गयी है|
• ओबीसी के लिए यह सीमा 15 से 28 साल रखी गई है|
• इस योजना के अंतर्गत विशेष तौर पर दिव्यांग लोगों के लिए भी सोचा गया है, उनके लिए इस योजना में उम्र 15 से 30 साल रखी गई है|


इस योजना के तहत दो कक्षाओं का मानक रखा गया है, दसवीं और बारहवीं| इन दोनों कक्षाओं के हिसाब से आवेदन करने वाले को अलग अलग आवेदन करना होगा|


Direct Online Apply 

http://kyp.skillmissionbihar.org/EF/partnerRegistration/kypRegistration.jsp